How to Draw Zigzag Line in Autocad

Line-असंख्य बिंदुओं से मिलकर लाइन बनती है। Line command जानने से पहले line के बारे में जान ले Type of line। Thick line continuous line। Hidden line Central line। Section line zigzag line। कौन सी लाइन कहां Use होती है I सभी के बारे में details जानकारी Practice Drawing लाइन को कितने प्रकार से Auto-CAD  में ड्रॉ किया जा सकता है।

Type of Line

line command in auto-cad

Thick Line

इसकी सहायता से किसी ऑब्जेक्ट के दिखने वाले पाठ के कोरो को बनाया जाता जैसा कि आपको नीचे के फिगर में दिखाया गया है यह line draw करने के लिए हम एचबी पेंसिल यानी नॉर्मल पेंसिल का यूज़ करते हैं

Type  of line

Thin Line

इसकी सहायता से हम Construction Line बनाते हैं यानी कोई भी Object बनाना है तो उसको बनाने के लिए कुछ ऐसी लाइनों की आवश्यकता होती है जिसकी सहायता से हम Main Object को बनाते हैं तो वैसी लाइनों को Construction Line कहते हैं जो कि Thin Line लाइन से प्रदर्शित करते हैं इसके लिए हम 2H 4H पेंसिल का use करते है जो कि बहुत पतला चलते हैं और बाद में इन लाइनों को eraser कर दिया जाता है

Dotted or Hidden line

जब किसी Object का View देखने के बाद जो Part होता है लेकिन सामने से नहीं दिखता है तो उसको दिखाने के लिए Dotted Line का प्रयोग करते हैं

Central Line

इसकी सहायता से हम किसी भी Object के Axis को Represent करते हैं जैसा की Image में दिखाया गया

Cutting Plane line

जैसा की Image में एक त्रिभुज दिखाया गया है उसमें एक Section Line भी दिखाई गई है तो मतलब कि मैंने इस त्रिभुज को इस line से काट दिया है त्रिभुज के जगह कोई भी ऑब्जेक्ट हो सकता है उसके बाद या line प्रदर्शित हो तो समझ जाइए कि हमने उस Object को वहां से काट दिया है

ZigZag line

जैसा की इमेज में दिखाया गया है ZigZag line इसके द्वारा हम बहुत से बड़े Plate या 2 dimension चीज को छोटे में करके दिखा सकते हैं

Long Break Line

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि बहुत बड़े लाइन को हम तोड़ के दिखा सकते हैं। यह सारी Setting हमने Auto-Cad के Layer Setting में बताया है।

Draw line in AutoCad

line & poly-line command icon in auto-cad

Line Command Through Icon & Command

1-L- Enter then click base point in workspace then line Value and press Enter

2- L-Enter then click base point In workspace then given the line value After that click TAB then give the angle value then click enter for draw a line at angle .

A -Line command through Icon

line icon पर क्लिक करने के बाद Corrser को Workspace में ले जाकर जहां से लाइन स्टार्ट करना होता है वहां क्लिक करते हैं उसके बाद जिस डायरेक्शन में ले जाना होता वह डायरेक्शन देके जितना लंबा खींचना होता है वह Value दे देते हैं और Enter दबाते हैं या फिर हमें कोई dimension value नहीं देनी है तो Corrser को अनुमानित दूरी पर ले जा कर Mouse का राइट बटन क्लिक कर देंगे इससे उतनी बड़ी हमारी लाइन बन जाएगी। या हमें लाइन के साथ कुछ Angle भी देना जैसे कि नीचे इमेज में दिखाया गया तो हम सबसे पहले लाइन कमांड लेंगेI

उसके बाद workspace मैं कहीं पर माउस का राइट बटन क्लिक करेंगे इसके बाद से line के लंबाई Value देने के बाद हम इंटर नहीं डालेंगे Tab को प्रेस करेंगे उसके बाद जितने Angle पर लाइन को ले जाना है वह Angle Value देंगे उसके बाद Enter दबा देंगे तो वह लाइन उतने लंबाई और उतनी Angle पर Draw हो जाएगी

अब Line command को एक Example से समझेंगे

Example  of line command
practice of line command

यहां पर हमारा Auto-CAD Software खुला हुआ है तो इस Drawing को बनाने के लिए मैंने सबसे पहले Line Command लिया लाइन command लेने के लिए हम दो तरह से ले सकते हैं 1- L enter या 2- line icon से अब मैंने starting point पर click किया इसके बाद मैंने mouse से line का direction दिया उसके बाद 10 Value देकर इंटर दबा दिया अब हमारी लाइन 10 लंबी हो गईI

इसके बाद हमें 45 डिग्री पर लाइन खींचनी है तो इसके लिए दो तरीका एक तो Mouse का Use करके दूसरा Keyboard का Use करके तो Mouse का Use करके खींचना है तो वहीं पर हम लाइन को 45 डिग्री पर ले जाकर 2 Value देकर Enter दबा देंगे तो हमारी लाइन 45 डिग्री पर खींच जाएगी या फिर keyboard की सहायता से खींचना है तो हम सबसे पहले 2 Value देंगे उसके बाद Enter नहीं दबागे TAB को दबागे TAB को दबाने के बाद वह Angle पूछने लगेगा तो हमें जितना Angle जाना है उतना Angle Value दे देंगे हमें 45 पर ले जाना तो 45 डाल के Enter दबा देंगे जिससे हमारी लाइन 45 डिग्री पर ड्रॉ हो जाएगी इसी प्रक्रिया को Drawing के अनुसार करेंगे और उसके बाद हमारा ड्राइंग तैयार हो जाएगा

Poly Line command –

Poly line command और Line में ज्यादा अंतर नहीं होता जब हम Drawing बनाते समय लाइन को Draw करते हैं फिर उस सारे लाइन को Joint Command से जोड़ दिया जाए तो वह Poly-line बन जाता है या फिर Poly-line लेकर लाइन Draw करने पर होता है Poly-line मे एक ही साथ सारा सिलेक्ट होता है यानी एक सिलेक्ट करने पर सारा लाइन सिलेक्ट हो जाता है जबकि लाइन में ऐसा नहीं होता लाइन में एक लाइन सेलेक्ट करने पर एक ही होता है बाकी सब लाइन की तरह ही कमांड चलाए जाते हैं या फिर लाइन की तरह ही सब कुछ बनाया जाता है।

Sp line command

– इसकी सहायता हम Curve को बनाते हैं इसमें हमें से लाइन के Point click करने होते हैं उसके बाद से Direction देने होते हैं तो Automatic हो लाइन को Carv कर बनाते जाता है यह भी एक लाइन की Category हैं

line command practice Drawing

यहा हम कुछ Line Command Practice Drawing of Auto-Cad देखे गे जो स्टार Basic से high level सिर्फ लाइन कमांड के बारे में ही होगा।

1 )-line command को लेने के लिए L फिर enter दबाते है। जिसके बाद हम Crosser को desktop यानी work-space में वहा click करते है जहा से हमें line start करना होता है ।

2)- या फिर line command को हम Icon के द्वारा भी ले सकते है। line के आइकॉन पर click करने के बाद work-space में वह click करते है जहा से line start करना है।

Note –

1 )- line को किसी angle पर ले जाने के लिए हमें ortho off करना पड़ता है इसके लिए हमें सिर्फ function key F8 का प्रयोग करते है ।यदि हमें line 90°,180,270,360 पर ले जाना है ।तो फिर हमें ओर्ठो on करना पड़ता है । तो इसके लिए हम दुबारा F8 को दबाते है ।

2)- यदि line को किसी दिए गए angle पर ले जाना होता है। तो हम line command ले के फिर work space में staring पॉइंट click करने के बाद line के length की value देने के बाद tab वाले बटन को दबाते है। उसके बाद angle की value देके enter दबा देते है।

Line Command Practice Drawing- हमने यहा पे बहुत सरे line command के drawing को Practice के लिए बनाया ।

ramirezhistiong.blogspot.com

Source: https://enggdude.com/line-command-in-autocad/

0 Response to "How to Draw Zigzag Line in Autocad"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel